गौवंशियों जानवरों के आतंक से निजात दिलानें की मांग को लेकर गेंडाखाली की महिलाओं नें किया प्रदर्शन, टनकपुर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मांगे न माने जाने पर किया उग्र आंदोलन का ऐलान।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार की शाम ग्राम पंचायत गेंडाखाली की महिलाओं नें सड़कों पर आवारा घूमने वाले जानवरो की समस्या से त्रस्त होकर ग्रामीण क्षेत्र से तहसील परिसर तक गीता चंद्र के नेतृत्व में हंगामेंदार प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। वहीं इन पर अंकुश लगाये जाने की मांग को लेकर एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही गीता चंद्र नें कहा सड़कों पर आवारा घूमने वाले जानवर अक्सर दुर्घटनाओ का सबब बन रहे है। उन्होंनें कहा 24 अगस्त की रात गेंडाखाली में एक युवक की बाईक से भैस टकराने से दर्दनाक मौत हों गयी। वहीं हाइवे पर आवारा जानवरो के कारण तमाम दुर्घटनाओं की वारदातें सामने आ रही है।उपस्थित ग्रामीण महिलाओं नें सड़कों पर आवारा घूमने वाले जानवरो पर प्रशासन द्वारा प्रतिबन्ध लगाये जाने, आवारा विचरण करने वाले जानवरो को काला झाला गौशाला में भिजवाये जाने, पालतू पशुओं को सड़क किनारे बाँधने पर प्रतिबन्ध लगाये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे जंगल की तरफ गोबर आदि एकत्रित किये जाने पर रोक लगाये जाने और सभी जानवरों पर टैग लगाए जाने की मांग की है। उन्होंनें कहा अगर समय रहते इन मांगो पर गौर नहीं किया गया तो मजबूरन हमें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।
इस दौरान गीता चंद के अलावा ममता देवी, शीला देवी, भावना, कविता कोली, कमला देवी, जीवन्ति देवी, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, गीता देवी, पुष्पा देवी, आशा देवी के अलावा तमाम ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।