बनबसा नगर पंचायत मे पीएम स्वनिधि योजना को लेकर चेयरमेन रेखा देवी की अध्यक्षता मे कार्यशाला का हुआ आयोजन, सम्बंधित विभागीय अधिकारी रहे मौजूद।

खबर शेयर करें -

बनबसा नगर पंचायत मे पीएम स्वनिधि योजना को लेकर चेयरमेन रेखा देवी की अध्यक्षता मे कार्यशाला का हुआ आयोजन, सम्बंधित विभागीय अधिकारी रहे मौजूद।

बनबसा (चम्पावत)। मंगलवार को जिलाधिकारी चम्पावत के निर्देश के क्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी की अध्यक्षता में पी0एम0 स्वनिधी योजना के लाभार्थियों को स्वनिधि से समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में एक दिवसीय बैठक/कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैठक में अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द्र बुढलाकोटी एवं सिटी मैनेजर महेश चैहान द्वारा समस्त उपस्थित विभागों को नगर पंचायत बनबसा अन्तर्गत पंजीकृत 95 फड़ व्यवसायियों को 08 केन्द्र पोषित क्रमशः प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रम योगी मान धन योजना, निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण योजना, वन नेशन-वन कार्ड योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु जानकारी प्रदान की गई व समस्त विभागों से आग्रह किया गया कि नगर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित समस्त फड़ व्यवसायियों एवं शहरी गरीबों को शत-प्रतिशत योजनाओं से लाभान्वित किये जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा का सहयोग करेंगें। जिस पर सभी विभागों द्वारा समस्त फड़ व्यवसायियों को अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से यथासमय लाभान्वित किये जाने का आश्वासन दिया गया एवं बैठक में नगर पंचायत बनबसा अन्तर्गत स्वरोजगार योजना के ऋण से सम्बन्धित ब्याज अनुदान पर भी चर्चा की गई। जिसमें जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक द्वारा वंचित लाभार्थियों को ब्याज अनुदान दिये जाने हेतु सम्बन्धित बैंक को निर्देशित करने हेतु आश्वासन दिया गया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री अमर सिंह ग्वाल, स्वास्थ्य विभाग से डाॅ0 शिवानी, श्रम विभाग से निगम यादव, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से दीपक ठाकुर सहित अन्य विभागीय लोग उपस्थित रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page