उत्तर भारत के सुविख्यात मां श्री पूर्णागिरि मेले का सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे उद्घाटन, तीन महीने तक चलेगा धार्मिक मेला।
टनकपुर (चम्पावत)। उत्तर भारत के सबसे बड़े मां श्री पूर्णागिरि मेले का उद्घाटन ठूलीगाढ़ में शनिवार को अपरान्ह दो बजे होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले का उद्घाटन करेंगे। मां श्री पूर्णागिरि का मेला तीन महीने तक चलेगा, इस धार्मिक मेले में देश के कोने कोने से तीर्थयात्री मां के दरबार में शीश नवाने पहुंचते है।