शानदार पहल – समाज सेवा मे समूचे प्रदेश मे अग्रणी सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन के तत्वाधान में टनकपुर के उपजिला अस्पताल मे लोगो का जीवन बचाने के संकल्प के साथ किया गया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, चम्पावत में भी लगा शिविर।

खबर शेयर करें -

शानदार पहल – समाज सेवा मे समूचे प्रदेश मे अग्रणी सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन के तत्वाधान में टनकपुर के उपजिला अस्पताल मे लोगो का जीवन बचाने के संकल्प के साथ किया गया वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन, चम्पावत में भी लगा शिविर।

➡️ सीएम पुष्कर सिंह धामी और पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर हुए विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रम.

➡️ फाउंडेशन की संरक्षिका गीता धामी के नेतृत्व में संस्था समूचे प्रदेश में वृक्षारोपण रोपण, महिला स्वरोजगार और पर्यावरण संरक्षण के लिए कर रही है कार्य.

➡️ सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन ने चम्पावत और टनकपुर में लगाया वृहद रक्तदान शिविर, युवाओं ने उत्साह से की भागेदारी.

➡️ समाज तभी आगे बढ़ेगा जब सेवा का संकल्प सबका साझा लक्ष्य बने – गीता धामी

टनकपुर (चम्पावत)। प्रदेश मे अग्रणी सेवा संकल्प (धारणी) फाउंडेशन द्वारा लगातार समूचे प्रदेश में वृक्षारोपण, निर्धन छात्रों की शिक्षा हेतु कार्य, महिला सशक्तिकरण के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार जन सेवा के कार्य किए जा रहे हैं। वही सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर “सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन” द्वारा नशा मुक्ति एवं रक्तदान जैसे सामाजिक सरोकारों पर विशेष कार्यक्रम कर मानवीय सेवा का अनोखा सन्देश दिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा संकल्प धारणी फाउंडेशन द्वारा समूचे प्रदेश में विविध सामाजिक एवं जनजागरण कार्यक्रमों का आयोजन कर मानवीय और पर्यावरण संरक्षण के लिए अलख जगाने का कार्य किया है । इन आयोजनों में नशे के विरुद्ध मैराथन दौड़ तथा रक्तदान शिविर मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे ।

इसी अभियान के तहत जनपद चंपावत में टनकपुर एवं चंपावत जिला मुख्यालय दो स्थानों पर वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। जहाँ टनकपुर में उप जिला चिकित्सालय परिसर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान कर मानव सेवा के साथ ही मानव जीवन बचाने का संदेश दिया। वही चंपावत के जिला चिकित्सालय में भी बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर भविष्य में भी आवश्यकता पड़ने पर इस महादान मे आहुति देने को तत्पर रहने हेतु पंजीकरण कराया।युवाओं की उत्साह पूर्वक इस भागीदारी से यह साबित होता है कि जनपद के युवा सामाजिक सरोकारों एवं मानवीय सेवा के कार्यों में सदैव आगे हैं।

सेवा संकल्प फाउंडेशन की संरक्षिका श्रीमती गीता धामी जी ने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य सदैव समाज सेवा एवं जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाना रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था समय-समय पर वृक्षारोपण, महिला सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा एवं हितकारी गतिविधियों को बढ़ावा देती रही है। इस वर्ष भी मुख्यमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जनजागरूकता एवं समाज कल्याण है। रक्तदान, वृक्षारोपण और नशा मुक्ति जैसे प्रयासों से फाउंडेशन ने यह संदेश दिया है कि “समाज तभी आगे बढ़ेगा जब सेवा का संकल्प सबका साझा लक्ष्य बने।” इसके अलावा मानवीय मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता, प्रकृति के संवर्धन और पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए सामूहिक प्रयासो को अमली जामा पहनाया जाये, जिसके लिए फाउंडेशन कृत संकल्पित है।

Breaking News

You cannot copy content of this page