टनकपुर के शारदा घाट और शिव मंदिरो में रहीं भक्तों की भीड़, महा शिवरात्रि के पर्व पर जयकारों से गूँजा समूचा क्षेत्र।
टनकपुर (चम्पावत)। महा शिवरात्रि के पर्व पर टनकपुर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तो का ताँता लगा रहा। नगर के पंचमुखी महादेव मंदिर, मुकतेश्वर महादेव मंदिर, सीता राम मंदिर के अलावा तमाम मंदिरो में शिव भक्तो नें पूजा अर्चना की। देवों के देव महादेव और आदि शक्ति माता पार्वती के विवाह के अवसर पर भक्तो नें निराहार वृत के साथ उपवास रखा और महाशिवरात्रि के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया।