बनबसा में हर्षोल्लास से मनाई जायेगी हनुमान जयंती, विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में लिया गया निर्णय, निकाली जायेगी भव्य शोभायात्रा।
बनबसा (चम्पावत) विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में हनुमान जयंती धूमधान से मनाये जानें, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किये जाने और भव्य शोभायात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया।
विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री ललित सिंह कुंवर नें बताया कि 12 अप्रेल शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के द्वारा 14 विद्यालयों में हनुमान चालीसा का पाठ कराने के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। उसके पश्चात् शाम को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। शोभा यात्रा का शुभारम्भ सरस्वती शिशु मंदिर से से किया जाएगा और प्राचीन हनुमान मंदिर में समापन होगा। जहाँ सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल नें क्षेत्र के समस्त सनातनी समाज से इस शोभायात्रा में भारी से भारी संख्या में शामिल होकर हनुमान जन्मोत्सव समारोह को भव्य और दिव्य बनाये जाने की अपील की हैं।
इस दौरान प्रखंड संयोजक पवन मेहता, शुभम, चंद्रशेखर शर्मा, दर्शन, अमन, पवन, राज, प्रियांशु, राहुल, लक्की सहित विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।