पुलिस की संयुक्त टीम ने आठ लाख की 4.030 किलोग्राम चरस बरामद कर दो तस्करो को किया गिरफ्तार, एक नेपाल और दूसरा धारचूला का बताया जा रहा है तस्कर।
टनकपुर (चम्पावत)। कुमायूं की एसटीएफ यूनिट और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने लगभग आठ लाख रुपये की 4.030 किलो अवैध चरस बरामद कर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने मे क़ामयाबी हासिल की। दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान अजय गणपति के आदेश व क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा के निर्देशन मे कुमायूं एसटीएफ और कोतवाली पुलिस ने स्टेडियम के नजदीक 52 वर्षीय कबीर गर्ब्याल पुत्र भरत सिंह गर्ब्याल निवासी ग्राम गर्ब्यांग थाना धारचूला जिला पिथौरागढ के कब्जे 3.150 किलो और 29 वर्षीय जय बहादुर धामी पुत्र अंगबहादुर धामी निवासी ग्राम सालकाट्य थाना झापा जिला बजांग राज्य सुदूर पश्चिचिमी नेपाल के कब्जे से 880 ग्राम कुल 4.030 किलोग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम मे चेतन रावत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर, वरिष्ठ उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर, विपिन चंद्र जोशी उ0नि0 एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, हे0का0 जगबीर सिंह, हेड कांस्टेबल कमल कुमार, हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी (एसटीएफ), और हेड कांस्टेबल किशोर कुमार (एसटीएफ) मौजूद रहे।