टनकपुर के ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा और नायकगोठ में हाथियों के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं लें रहा हैं। इस सम्बन्ध में ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा प्रशासक दीपा बोहरा व नायकगोठ प्रशासक भवानी देवी नें तहसील दिवस के दौरान अपने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया कि आये दिन हाथियों के आतंक से ग्रामवासी बहुत परेशान है शाम होते ही जंगलों से हाथियों का झुण्ड गाँव में घुस आता है, और ग्रामवासियों की फसलों को तहस-नहस व नष्ट कर देता है। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंनें बताया ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को बार बार अवगत कराने के बावजूद इस विषय में कोई उचित कार्यवाही नहीं की गयी है। वन विभाग द्वारा गाँव किनारे सोलर फेंसिंग करेंट वायर लगाई गयी है, जो विगत तीन महीने से ख़राब पड़ी है। उन्होंनें कहा फसलों का सीजन चल रहा है और हाथियों द्वारा फसलों को नष्ट कर दिया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को काफी नुकसान हों रहा हैं। उन्होंनें इस मामले का संज्ञान लेते हुए वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जाने की मांग की हैं।