बंगाली कॉलोनी के एक युवक को साँप नें डसा, हालत गंभीर, खटीमा के एक निजी अस्पताल में हों रहा उपचार।

टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर के बंगाली कॉलोनी निवासी एक युवक को साँप नें डस लिया, परिजनों व सभासद दिलदार अली द्वारा उसे अस्पताल लें जाया गया, जहाँ युवक की गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, जिसका आज शुक्रवार को भी उसका उपचार जारी हैं।
सभासद दिलदार अली ने बताया गुरूवार की रात लगभग 12 बजे बंगाली कालोनी निवासी 23 वर्षीय समर विश्वास को सांप ने काट लिया। जिसे आनन फानन में अस्पताल लें जाया गया। युवक की गंभीर दशा को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। उन्होंने बताया युवक को खटीमा के एक निजी अस्पताल में आईसीयू में रखा गया हैं जहाँ उसका उपचार जारी हैं।


