टनकपुर की शारदा नदी में डूब रहें लोहाघाट के युवक को जल पुलिस के जवान रविन्द्र पहलवान नें बचाया, सुरक्षित नदी से निकाला बाहर।

खबर शेयर करें -

टनकपुर की शारदा नदी में डूब रहें लोहाघाट के युवक को जल पुलिस के जवान रविन्द्र पहलवान नें बचाया, सुरक्षित नदी से निकाला बाहर।

टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को शारदा नदी में नहाने के दौरान एक युवक नदी के दल दल में धँसते हुए डूबने लगा। बचाव के लिए उसने बुरी तरह चीखना शुरू कर दिया। चीख पुकार सुनकर घाट के ही नजदीक ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान रविन्द्र पहलवान नें आनन फ़ानन में नदी में छलांग लगाकर युवक को डूबने से बचाया। जिसके लिए उसने और उसके साथियों नें पहलवान का आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि जल पुलिस के जवान रविन्द्र पहलवान द्वारा अभी तक सैकड़ो लोगों को शारदा नदी में डूबने से बचाया जा चुका है। माँ पूर्णागिरी मेले के दौरान ही तमाम लोग नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगते है। ऐसे समय में एक दिन में तीन चार रेसक्यू किया जाना इनके लिए रोजमर्रा के जीवन में शुमार रहता है।

जल पुलिस के जवान पहलवान नें बताया दोपहर लगभग दो बजे एक युवक शारदा नदी की दल दल में डूबने लगा। उसने अपने बचाव के लिए जोर जोर से चीखना शुरू कर दिया। उन्होंनें कहा चीख पुकार सुनकर वो आनन फानन में नदी में कूद गये और काफी मशक़्कत के बाद डूब रहें युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला। डूबने वाला युवक 25 वर्षीय मुकेश उप्रेती पुत्र निर्मल उप्रेती लोहाघाट जिला चम्पावत का बताया जा रहा है।

Breaking News

You cannot copy content of this page