टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया के नजदीक डम्पर एवं बाईक की टक्कर मे बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत, एक युवक चोटिल।
टनकपुर (चम्पावत)। सड़क हादसे मे एक युवक की दर्दनाक मौत हों गयी वही एक युवक चोटिल हों गया। मृतक युवक यूपी के जिला पीलीभीत से अपने साथी के साथ बाईक से माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आया था, दर्शन के उपरांत टनकपुर चम्पावत मार्ग मे बाईक से घूमने के दौरान बस्तिया के नजदीक ये दर्दनाक हादसा हों गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग के बस्तिया के नजदीक डम्पर वाहन संख्या UK 03 CA- 2081 चंपावत से टनकपुर की तरफ आ रहा था, उसी दौरान टनकपुर से चम्पावत की ओर जा रही मोटर साइकिल संख्या UK06W 1372 बस्तिया के नजदीक यूबैण्ड के नजदीक डम्पर से टकरा गयी। हादसे मे बाईक सवार 21 वर्षीय सरजीत विश्वास पुत्र खोखा विश्वास निवासी रामनगर मटिया लालपुर थाना माधव टाटा जिला पीलीभीत यूपी की दर्दनाक मौत हों गयी, वही 18 वर्षीय दीपू सरकार पुत्र महादेव सरकार निवासी रामनगर मटिया लालपुर थाना माधव टाटा जिला पीलीभीत यूपी घायल हों गया। सूचना पर मृतक के परिजन टनकपुर पहुंचे जिनका रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया।