अमोड़ी – अवैध अतिक्रमण पर तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में चला प्रशासन का बुलडोज़र, अमोड़ी में तीन कच्ची दुकानों को किया गया ध्वस्त।

खबर शेयर करें -

अमोड़ी – अवैध अतिक्रमण पर तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में चला प्रशासन का बुलडोज़र, अमोड़ी में तीन कच्ची दुकानों को किया गया ध्वस्त।

चम्पावत। जनपद में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में अमोडी क्षेत्र में ग्राम विकास विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान जेसीबी मशीन की सहायता से मौके पर बनी तीन कच्ची दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के उपरान्त अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि को ग्राम विकास विभाग के प्रतिनिधि जिला परियोजना प्रबंधक, रीप (REAP) को विधिवत रूप से सुपुर्द किया गया, ताकि उक्त स्थल का उपयोग विभागीय विकास कार्यों के लिए किया जा सके।

अभियान के दौरान पुलिस बल एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे, जिससे कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसे अवैध अतिक्रमणों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page