निकाय का बिगुल बजने के बाद चुनाव को लेकर टनकपुर भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी नें ली कार्यकर्ताओं की बैठक।

खबर शेयर करें -

निकाय का बिगुल बजने के बाद चुनाव को लेकर टनकपुर भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी नें ली कार्यकर्ताओं की बैठक।

टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को टनकपुर भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी नेत्रपाल मौर्य की उपस्थिति में चुनावी रणनीतियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें चुनाव सम्बन्धी बारिकियों को कार्यकर्ताओ को विस्तार से समझाया गया।

चुनावी बिगुल बजनें के साथ ही भाजपा ने चुनावी तैयारियों के लिए कमर कस ली है । चुनावी तैयारियो को लेकर मंडल अध्यक्ष तुलसी कुंवर की अध्यक्षता व महामंत्री शशांक गोयल के संचालन में आयोजित बैठक में चुनाव प्रभारी नेत्रपाल मौर्य ने चुनावी बारीकियों को विस्तार से समझाया । पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत ने अपने अनुभव साझा करते हुए आवश्यक जानकारी व सुझाव दिये ।

इस दौरान जिला मंत्री मान बहादुर पाल, हरीश भट्ट, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमजद हुसैन, गिरीश गहतोड़ी, सौरभ गुप्ता, आनंद मौर्य,अक्षत अग्रवाल, विनोद गड़कोटी, निगम गुप्ता, सुकुमार रॉय, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनिता यादव, बबीता गोस्वामी, मधु शर्मा, बबीता पाण्डेय, कोमल गिरी, किरन गहतोड़ी, रूचि वर्मा, मधु वर्मा, डिंपल सिंह सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page