अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने सीएम कैम्प कार्यालय मे नोडल अधिकारी को विभिन्न समस्याओ को लेकर सौपा ज्ञापन।
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय मे नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से मुलाकात कर डिग्री कॉलेज की विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौपा, तथा छात्र हित मे समस्याओं का जल्द समाधान किये जाने की मांग की। जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इसके पश्चात् नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल, प्रशासनिक अधिकारी राजपाल चौहान एवं कैम्प कार्यालय के अन्य कर्मियों ने राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया, तथा प्राचार्य अनुपमा तिवारी से कॉलेज की समस्याओ के समाधान के लिए वैधानिक कार्यवाही किये जाने को निर्देशित किया। इस दौरान राजेंद्र सिंह, सनी यादव, प्रियंका, विक्रम सिंह सहित तमाम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।