बनबसा के ग्रामसभा बमनपुरी में ग्राम प्रधान भावना नेगी की अध्यक्षता में बनबसा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता गोष्ठी का किया गया आयोजन।
बनबसा (चम्पावत)। ग्रामसभा बमनपुरी में ग्राम प्रधान भावना नेगी की अध्यक्षता में बनबसा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
इसके अलावा पुलिस प्रशासन नें गांव में अपराध, नशाखोरी, तथा स्मैक के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं इससे होने वाले नुकसान से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए जागरूक किया।
ग्राम प्रधान भावना नेगी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में ग्रामप्रधान द्वारा खटीमा के आलाबिर्धी गांव से गांव में आ रही कच्ची शराब पर अंकुश लगाने, गांव में बाहर से आकर गांव का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसे जाने, अवैध कच्ची शराब की विक्री पर रोक लगाये जाने, चोरी की घटनाओं पर रोक लगाये जाने की मांग के साथ ही समय समय पर गांव में पुलिस की गश्त की मांग की गई।
बैठक में सीएम कैम्प कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी, बूथ अध्यक्ष अमरपाल कश्यप, वीरेन्द्र ठाकुर, जोर्ज बारा, कुल्लू, लवी ठाकुर, स्टीफन, सूरज राना, डब्बू राठौर, शोभा राना, अनारकली राना, रामवती राना, कृष्णा राना, बबिता राना, मीना राना, ज्योति राना सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।