बनबसा पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 24 क्वाटर नेपाली अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
बनबसा (चम्पावत) पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत मे मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत मंगलवार को थानाध्यक्ष बनबसा के नेतृत्व में बनबसा क्षेत्रान्तर्गत भगवान सिंह पुत्र गणेश सिंह, (45वर्ष) निवासी ग्राम गढ़ीगोठ, पोस्ट चन्दनी , थाना बनबसा के कब्जे से 24 करनाली मारका अवैध नेपाली शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।