ब्रेकिंग खबर – टनकपुर में संटिंग के दौरान यूपी का एक युवक ट्रेन दुर्घटना में घायल, एक पैर कटा और दूसरा बुरी तरह कुचला।
टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार की रात लगभग 11-15 बजे रेलवे क्रोसिंग के दौरान संटिंग के समय ट्रेन की चपेट में आने से यूपी के एक युवक का पैर कट गया और दूसरा बुरी तरह से कुचल गया, युवक यूपी के जिला पीलीभीत का निवासी बताया जा रहा है, सूचना पर 108 एम्बुलेंस द्वारा उसे उपजिला चिकित्सालय लें जाया गया जहाँ डॉ आफ़ताब अंसारी व उनकी टीम द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात लगभग 11-15 बजे रेलवे क्रोसिंग से लगभग 200 मीटर दूर रेलवे स्टेशन की ओर एक युवक़ लगभग 36 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र हर प्रसाद निवासी ग्राम गोहनिया थाना सुनगढ़ी जिला पीलीभीत यूपी ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह जख़्मी हो गया। हादसे में युवक के दाहिने पैर का पंजा कट गया और बायां पैर बुरी तरह जख़्मी हो गया। जिसे आपातकालीन वाहन 108 से उपजिला अस्पताल लें जाया गया। जहाँ उसका उपचार जारी है। डॉ आफ़ताब अंसारी नें बताया घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।