नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध चम्पावत पुलिस।

खबर शेयर करें -

नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं को सुगम व सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध चम्पावत पुलिस।

टनकपुर (चम्पावत)। शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर द्वारा नववर्ष के अवसर पर मां पूर्णागिरि दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर माँ पूर्णागिरि धाम का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में थर्टी फस्ट/नववर्ष के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही तथा श्री मां पूर्णागिरि दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिसके तहत आज मंगलवार को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र अन्तर्गत श्री शिवराज सिंह राणा, पुलिस उपाधीक्षक टनकपुर द्वारा थर्टीफस्ट/नववर्ष को श्री मां पूर्णागिरि मन्दिर दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम, सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराये जाने हेतु चौकी भैरव मन्दिर, चौकी ठूलीगाड़, चौकी बूम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को सतर्क होकर ड्यूटी करने, मन्दिर दर्शन को आने वाले सभी श्रद्धालुओ को सुरक्षित मन्दिर दर्शन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Breaking News

You cannot copy content of this page