कांग्रेस नें निकाय चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की। बनबसा से वीरेन्द्र कुमार और लोहाघाट से गिरधर सिंह को बनाया प्रत्याशी, टनकपुर का अभी भी इन्तजार।
टनकपुर (चम्पावत)। कांग्रेस नें निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पार्टी नें बनबसा में वीरेंद्र कुमार पर भरोसा जताते हुए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया तो वहीं लोहाघाट में गिरधर सिंह को टिकिट दिया है। हालांकि टनकपुर में अभी पशोपेश के हालात बने हुए है, जहाँ अभी तक प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।
कांग्रेस की प्रदेश सचिव विमला सजवान नें बताया पार्टी हाईकमान नें बनबसा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए वीरेन्द्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है।