टनकपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने टनकपुर तहसील में 30 मिनट का किया मौन धारण।

खबर शेयर करें -

टनकपुर क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने टनकपुर तहसील में 30 मिनट का किया मौन धारण।

टनकपुर (चम्पावत)। बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव आनंद सिंह माहरा ने नगर की मुख्य छः समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन समस्याओ के निराकरण की मांग की गयीं।

प्रदेश सचिव आनन्द सिंह माहरा नें मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा महात्मा गाँधी स्कूल का उच्चीकरण किये जानें, स्कूल परिसर के आसपास नगर पालिका द्वारा कूड़ा डाले जाने का समाधान किये जाने, शारदा कोरिडोर के नाम पर की गयीं चार सौ करोड़ की घोषणा पर कार्य शुरू किये जाने, नायकगोठ थ्वालखेड़ा गैडाखाली में रोखड़ में तब्दील सड़कों का निर्माण कराये जाने, ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरो के आतंक से निजात दिलाये जाने और मां पूर्णागिरी मेले में पेयजल की समस्या का समाधान कराये जाने की मांग की हैं।

प्रदेश सचिव श्री माहरा नें मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि टनकपुर क्षेत्र में तमाम समस्याएं व्याप्त हैं, लेकिन उनका उचित समाधान नहीं हो पा रहा हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर तल्ख़ टिप्पणीव कर तमाम आरोप लगाते हुए कहा कि वह टनकपुर क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

Breaking News

You cannot copy content of this page