मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद उच्चीकरण की राह देखता महात्मा गाँधी स्कूल, व्यापार मण्डल नें सीएम की घोषणा को साकार किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री की घोषणा के बावजूद उच्चीकरण की राह देखता महात्मा गाँधी स्कूल, व्यापार मण्डल नें सीएम की घोषणा को साकार किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

टनकपुर (चम्पावत)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय टनकपुर के उच्चीकरण की घोषणा करने के बावजूद विभागीय उदासीनता के चलते विद्यालय अपने उच्चीकरण की बाट जोह रहा है। इस आशय से सम्बंधित ज्ञापन व्यापार मंडल टनकपुर नें जिलाधिकारी चम्पावत को सौंपा, जिसमें विद्यालय के उच्चीकरण की मांग करते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा को साकार किये जाने की पहल किये जाने का अनुरोध किया गया है।

व्यापार मंडल नें जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पूर्व में महात्मा गाँधी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, टनकपुर के उच्चीकरण की घोषणा की गयी थी। इस विषय को लेकर उप जिलाधिकारी टनकपुर के माध्यम से आपको एक पत्र प्रेषित किया गया था। उन्होंनें कहा हैरानी की बात है कि अभी तक उक्त विद्यालय का उच्चीकरण नहीं हो पाया है। उन्होंनें डीएम चम्पावत को बताया इस विद्यालय में अधिकतर आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चे पठन-पाठन करते है। विद्यालय का उच्चीकरण हो जाने से हाईस्कूल तक का पठन-पाठन वह यहाँ कर सकते है। जिसमें से अधिकतर बच्चे इसी विद्यालय के आस-पास के रहने वाले है। जिनके अभिभावक मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों को पढ़ा रहे है।उन्होंनें बताया इस विद्यालय में लगभग 400 बच्चे पढ़ते है। कक्षा 8 के बाद इन बच्चों को दूसरे विद्यालय में जाने के लिए विवश होना पड़ता है। जिस कारण अधिकांश बच्चे अपनी पढ़ाई छोड़ देते है। उन्होंनें कहा शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है, जो उन्हें लगातार मिलना चाहिए। उन्होंनें कहा इस सम्बन्ध में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में मौखिक रूप से जानकारी प्राप्त करने पर यह ज्ञात हुआ कि इस विषय में अभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो पायी है। उन्होंनें जन हित को ध्यान में रखते हुए सूबे के मुखिया की घोषणा को पूरा किये जाने की मांग की है।

इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे और कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page