आग से तबाही – आतिशबाजी से दो दुकाने जलकर खाक, दो से तीन लाख का बताया जा रहा हैं नुकसान, स्थानीय लोगो ने बमुश्किल आग पर पाया काबू।
टनकपुर (चम्पावत)।आतिशबाजी की चिंगारी से टनकपुर के मेला टंकी क्षेत्र में दो दुकाने जल कर ख़ाक हों गयी, आग लगने पर स्थानीय लोगो ने काफ़ी मशक्कत के बाद आग की लपटो पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकानों के भीतर रखा सामान जल कर राख़ में तब्दील हों गया। दुकान स्वामी व स्थानीय लोगो के मुताबिक अग्निकांड से दो से तीन लाख के नुकसान की सम्भावना जताई जा रही हैं. पीड़ित दुकान स्वामी के मुताबिक फायर बिग्रेड अगर समय पर पहुंच जाती तो नुकसान कम हों सकता था।
दुकान स्वामी राजाराम ने बताया वो विगत कई वर्षों से मेला टंकी क्षेत्र में दुकाने लगाते आ रहे हैं। सोमवार की रात लगभग दस बजे आतिशबाजी की चिंगारी से उनकी दोनों दुकानों में आग लग गयी, आग से उनका दो से तीन लाख रुपये का सामान जल कर खाक हों गया। आग से अपना सब कुछ गवा बैठे दुकान स्वामी काफ़ी नर्वस हों गए, उन्होंने कहा आग ने उनका सब कुछ छीन लिया, उन्होंने कहा अगर फायर सर्विस की टीम समय पर आ जाती तो शायद उनका इतना नुकसान न होता।











