नगर पालिका परिषद टनकपुर और नगर पंचायत बनबसा के लिए तैयार किये जा रहें मतगणना और स्ट्रांग रूम व्यवस्थाओं का जिला अधिकारी नवनीत पांडे ने किया निरीक्षण।

खबर शेयर करें -

नगर पालिका परिषद टनकपुर और नगर पंचायत बनबसा के लिए तैयार किये जा रहें मतगणना और स्ट्रांग रूम व्यवस्थाओं का जिला अधिकारी नवनीत पांडे ने किया निरीक्षण।

टनकपुर (चम्पावत)। निकाय चुनाव के मतदान का काउंट डाउन शुरू हों गया है। मतदान के लिए महज एक सप्ताह का समय शेष है। 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होंगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। जिसके लिए प्रशासन ने मतगणना स्ट्रांग रूम के लिए व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है। जिसका आज बुधवार को जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने प्रशासनिक टीम के साथ व्यवस्थाओ का जायजा लिया।

उप जिलाधिकारी आकाश जोशी ने बताया 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होंगी। जिसके लिए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र बनाया जा रहा है। मतगणना से सम्बंधित व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस कप्तान अजय गणपति, एसडीएम आकाश जोशी के अलावा पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।

Breaking News

You cannot copy content of this page