जिले के वास्तविक मुखिया का दायित्व निभा रहे हैं डीएम चम्पावत – मेहनतकश हाथों तक पहुँची दीपावली की मिठास जिलाधिकारी ने जताया आभार।

खबर शेयर करें -

जिले के वास्तविक मुखिया का दायित्व निभा रहे हैं डीएम चम्पावत – मेहनतकश हाथों तक पहुँची दीपावली की मिठास जिलाधिकारी ने जताया आभार।

चम्पावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने स्वाला में कार्यरत JCB ऑपरेटरों और कर्मचारियों को कार्य स्थल पर पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं. जिले के आला अधिकारी की शुभकामनाओं से उन्होंने अपने को गौरवान्वित महसूस किया।दीपावली के पावन अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार मंगलवार देर रात स्वाला पहुंचे, जहाँ उन्होंने सड़क निर्माण एवं रखरखाव कार्य में लगातार जुटे JCB ऑपरेटरों और कर्मचारियों से मुलाकात की। उन्होंने मिठाई वितरित कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उनके कार्य के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि “आप सभी ने पूरे मानसून सीजन के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में, दिन-रात फील्ड में रहकर जोखिम उठाते हुए सड़क को सुचारु बनाए रखने में जिस समर्पण और जिम्मेदारी का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है। जिलाधिकारी श्री कुमार ने सभी को सुरक्षित कार्य करने और सौहार्द, सहयोग व सकारात्मकता के साथ आगे भी जिले के विकास में योगदान देने का आह्वान किया। कर्मचारियों ने जिलाधिकारी द्वारा दी गई शुभकामनाओं और आत्मीय व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह प्रेरणादायक पहल उन्हें और अधिक ऊर्जा व समर्पण के साथ कार्य करने के लिए उत्साहित करती है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page