उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के डाक्टर्स और स्टॉफ नें कोलकाता में महिला डाक्टर की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, खटीमा में आईएमए नें 24 घंटे के कार्य बहिष्कार का किया ऐलान।

खबर शेयर करें -

उपजिला चिकित्सालय टनकपुर के डाक्टर्स और स्टॉफ नें कोलकाता में महिला डाक्टर की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन, खटीमा में आईएमए नें 24 घंटे के कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

टनकपुर /खटीमा। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने पर चिकित्सकों में खासा आक्रोश है। उपजिला चिकत्सालय के डाक्टर्स सहित तमाम स्टाफ नें घटना के विरोध में प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया।

आक्रोषित डाक्टर्स नें कोलकाता में ट्रैनी महिला चिकित्सक के साथ किए गए अमानवीय कृत्य की तीखी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना ने मानवता को शर्मसार किया है। उन्होंने दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिए जाने और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाये जाने की मांग की है।

इस दौरान सीएमएस डॉ घनश्याम तिवारी, प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के केंद्रीय प्रतिनिधि डॉएल एम रखोलिया, डॉ प्रभा जोशी, डॉ जितेंद्र जोशी, डा0 मानवेंद्र शुक्ला, डॉ आफताब अन्सारी, डॉ भारती के अलावा फार्मासिस्ट महेश भट्ट, अनिल गड़कोटी, प्रीतम लाल, प्रियंका, जीवन कुमार, रेनू जोशी, मोहित गढ़कोटी, अजय शुक्ला, धर्मवीर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

उधर खटीमा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नें इस घटना के विरोध में 24 घंटे के कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। उन्होंनें 17 अगस्त प्रातः 6 बजे से 18 अगस्त 2024 की सुबह 6 बजे तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। कार्य वहिष्कार के दौरान इमरजेंसी सेवा को मुक्त रखे जाने का निर्णय लिया गया। 24 घंटे आईएमए खटीमा द्वारा अपनी सेवाओं को बंद रखा जाएगा। साथ ही आई.एम.ए. खटीमा द्वारा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा एवं अस्पतालों की सुरक्षा कानून के हिसाब से सुनिश्चित किये जाने की मांग की गयी।

Breaking News

You cannot copy content of this page