टनकपुर में आपदा राहत के दौरान जल निकासी में बाधक बन रहे अतिक्रमण को प्रशासन की टीम नें एसडीएम के नेतृत्व में हटाया
टनकपुर (चम्पावत )। टनकपुर के वोरागोठ घसियारा मंडी के बरसाती नाले में जल निकासी के लिए बाधक बन रहे अतिक्रमण को प्रशासन की टीम नें एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में ध्वस्त कर दिया। बताया जा रहा हैं लोगों नें जल निकासी के रास्तो पर अपने मकानों को बनाकर जल निकासी बाधित कर दी। जिस कारण 15 दिन के भीतर दो बार जल भराव से लोगों का बहुत कुछ बर्बाद हो गया l एसडीएम आकाश जोशी नें कहा जल निकासी में बाधक बने अतिक्रमण को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
उल्लेखनीय हैं सात जुलाई से 22 जुलाई के बीच दो बार घसियारा मंडी, वोरागोठ और पूर्णागिरी विहार में जल भराव से लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। वहीं प्रशासन के लिए बाढ़ से भी बदतर हालात चुनौती के रूप में सामने आये, जल निकासी को अवरुद्ध करने वाले मकानों पर अब प्रशासन की जेसीबी गरजने लगी हैं, जिसका प्रभावित स्थानीय लोग भी समर्थन कर रहे हैं।
एसडीएम आकाश जोशी नें बताया वोरागोठ, घसियारा मंडी और पूर्णागिरि विहार से शारदा घाट तक जाने वाले बरसाती नाले पर कई लोगों नें अतिक्रमण कर जल निकासी को अवरुद्ध कर दिया था। जिसे प्रशासन की टीम नें हटाना शुरू कर दिया हैं, उन्होंनें कहा जल निकासी के रास्ते में जो भी अवरोध सामने आएगा उसे तत्काल हटाया जाएगा, उन्होंनें कहा ये अभियान लगातार जारी रहेगा।