टनकपुर की शारदा नदी में डूबने से बुजुर्ग की हुई मौत, परिजनों नें की शव की शिनाख्त।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर की शारदा नदी में शनिवार को लगभग दो बजे एक अज्ञात बुजुर्ग का शव दिखाई देने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं गोताखोरों द्वारा शव नदी से निकाल कर उप जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखा गया। पुलिस के काफी प्रयासों के बाद आखिरकार शव की शिनाख्त हो पायी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर की शारदा नदी में मिलें शव की शिनाख्त लगभग 70 वर्षीय ननकू गंगवार पुत्र होरी लाल निवासी शास्त्री चौक वार्ड नं 3 टनकपुर जिला चम्पावत के रूप में हुई। उनके पुत्र जगदीश गंगवार और हरीश गंगवार नें शव की शिनाख्त की। मृतक के पुत्रो नें बताया उनके पिता काफी समय से बीमाऱ चल रहे थे, जिनका खटीमा से उपचार चल रहा था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि टहलने के दौरान नदी में गिर जाने पर यह हादसा हुआ होगा। हादसे की जानकारी के बाद कोतवाली के उपनिरीक्षक पूरन सिंह तोमर द्वारा उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव के पंचनामें की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।अकस्मात हुई मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन पुत्र और एक पुत्री बतायी जा रहीं है।
कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेन्द्र कोरंगा ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम, की कार्रवाई की जा रही है। पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा।