टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में ‘बजट एवं उसका महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के राजकीय महाविद्यालय में ‘बजट एवं उसका महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

टनकपुर (चम्पावत) । राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में अर्थशास्त्र विभागीय परिषद द्वारा ‘बजट एवं उसका महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की प्रियंका खाती ने प्रथम स्थान, बी.ए. षष्ठ सेमेस्टर के विक्रम सिंह भंडारी ने द्वितीय स्थान, एवं बी.ए. द्वितीय सेमेस्टर की नैंसी प्रजापति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. अनुपमा तिवारी ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम की चिंता किए बिना सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। वास्तव में इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं सहित संस्थान का भी विश्वास बढ़ता है।

विषय प्रवर्तन करते हुए अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. पूनम ने बजट एवं उसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भविष्य में होने वाली प्रतियोगिता हेतु सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह ऐसा मंच है जहाँ पर सीखने के लिए बहुत कुछ है। कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को डायरी, पेन और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सुल्तान सिंह यादव, डॉ. सुमन कुमारी, डॉ. सुषमा मक्कड़, डॉ. आरती और मानसी, सलोनी, मुस्कान, हुमायरा, दिव्यांशी और डॉ. ब्रह्मानंद सहित कई छात्र छात्राएँ उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी डॉ. पूनम ने किया।

Breaking News

You cannot copy content of this page