टनकपुर के ककराली बीट के जंगल में लगी आग, फायर वाचर और स्थानीय ग्रामीण घायल किया गया उपचार, वहीं आग की चपेट में आने से गिरा एक पेड़, सम्बंधित कर्मचारियों नें तत्परता से आग पर काबू पाकर खोला मार्ग।

खबर शेयर करें -

टनकपुर के ककराली बीट के जंगल में लगी आग, फायर वाचर और स्थानीय ग्रामीण घायल किया गया उपचार, वहीं आग की चपेट में आने से गिरा एक पेड़, सम्बंधित कर्मचारियों नें तत्परता से आग पर काबू पाकर खोला मार्ग।

टनकपुर (चम्पावत)। शुक्रवार की अपरान्ह से शाम तक ककराली वन बीट में दो घटनायें सामने आयी। जहाँ आग लगने से रास्ते में एक पेड़ गिर गया, जिस पर सम्बंधित विभाग नें आग पर तत्काल काबू पाते हुए रास्ते को सुचारु किया। वहीं वनाग्नि नियंत्रण के दौरान एक स्थानीय ग्रामीण रवि शर्मा और फायर वाचर डम्बर सिंह घायल हो गये। जिन्हें तत्काल स्ट्रेचर से सड़क पर लाया गया जहाँ अस्पताल की एम्बुलेंस में उनका उपचार शुरू किया गया।

वन विभाग शारदा रैज से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शारदा वन क्षेत्र के अन्तर्गत वनाग्नि से वनों की सुरक्षा हेतु रेखीय विभागों के साथ संयुक्त रूप से देवेन्द्र पटवाल, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी के निर्देशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। देवेन्द्र पटवाल द्वारा मॉक ड्रिल में शामिल समस्त रेखीय विभागों एवं वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, फायर वाचरों, एसडीआरएफ एवं अग्निशमन विभाग को सम्बोधित करते हुए दैवीय आपदा से निपटनें के तौर तरीकों पर प्रकाश डालते हुए वनाग्नि प्रबन्धन को सुदृढ़ करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा द्वारा मॉक ड्रिल की बारीकियों तथा उप जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० जी०एस० तिवारी ने प्राथमिक चिकित्सा पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् मॉक ड्रिल हेतु 20-20 सदस्यीय रेखीय विभागों, वन विभाग के कार्मिकों तथा फायर वाचरों की दो टीमों का गठन क्रमशः कमाण्डर महेश सिंह अधिकारी वन दरोगा, कमाण्डर नन्दाबल्लभ काण्डपाल वन दरोगा के नेतृत्व में गठन किया गया।

वनाग्नि नियंत्रण हेतु वन विभाग की प्रतिक्रिया अधिकारी, डॉ० शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा, तथा उप प्रतिक्रिया अधिकारी पूरन चन्द्र जोशी वन क्षेत्राधिकारी शारदा वन क्षेत्र टनकपुर रहें। मॉक ड्रिल के दौरान ककराली प्रथम बीट कक्ष संख्या-अ में समय 3:45 पी०एम० पर आग लगने की सूचना प्राप्त होने पर गठित टीम समय 3:50 पर मय अग्निशमन वाहन सहित घटना स्थल को रवाना हुयी, तदोपरान्त समय 4:00 पी०एम० पर टीम घटना स्थल पर पहुंची और वनाग्नि नियंत्रण हेतु भेजी गयी दोनों टीमों द्वारा पृथक पृथक दिशाओं से फायर लाईन तैयार कर वनाग्नि को लगभग सायं 4:15 पी०एम० पर नियंत्रण कर लिया गया, वनाग्नि से 0.500 है० वन क्षेत्र प्रभावित हुआ। वनाग्नि नियंत्रण दौरान एक स्थानीय ग्रामीण रवि शर्मा फायर वाचर एवं डम्बर सिंह घायल हो गये। तत्काल उप जिला अस्पताल को सूचना दी गयी तथा एस०डी०आर०एफ० द्वारा स्टैचर की मदद से नजदीकी मोटर मार्ग तक लाये जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग की एम्बूलेंस उपस्थित थी। एम्बुलेंस में मेडिकल टीम जिसमें डॉ० जी०एस० तिवारी, डॉ० अजय शुक्ला द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया गया। इसी दौरान समय 4:08 पी०एम0 पर टनकपुर- चम्पावत मोटर मार्ग पर वनाग्नि से एक वृक्ष जलकर गिरने की सूचना प्राप्त हुयी, जिस पर तुरन्त समय 4:11 पी०एम० पर रिजर्व 20 सदस्यों की टीम मार्ग खोलने हेतु रवाना हुयी। समय 4:20 पी०एम० पर टीम मौके पर पहुंची तथा समय 4:30 पी०एम० पर टीम द्वारा उक्त वृक्ष को मार्ग से हटा कर आवागमन को सुचारू किया गया।

मॉक ड्रिल के उपरान्त डी ब्रिफिग, शिवराज सिंह राणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की गयी। मॉक ड्रिल के दौरान हुयी समस्त गतिविधियों पर टीमों से क्रिया प्रतिक्रिया भी ली गयी । अन्त में मॉक ड्रिल में उप प्रभागीय वनाधिकारी, शारदा द्वारा समस्त उपस्थित क्षेत्रीय रेखीय विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए मॉकड्रिल कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

मॉकड्रिल के दौरान देवेन्द्र पटवाल जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी चम्पावत, शिवराज सिंह राणा पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर, डॉ० जी०एस० तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० अजय शुक्ला, उप जिला अस्पताल टनकपुर, डॉ० विजय पाल प्रजापति पशु चिकित्साधिकारी, डॉ० शालिनी जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा, अमरीश कुमार, निरीक्षक एस०एस०बी०, किरन गहतोड़ी रीड्स एन०जी०ओ०, रश्मि जोशी, रिंकी गुप्ता ग्राम विकास अधिकारी, जगदीश पन्त वन क्षेत्राधिकारी डाण्डा, दीपक जोशी उप निरीक्षक, एस०डी०आर०एफ० सहित अन्य 71 विभागीय कर्मचारियों, फायर वाचरों के अलावा अन्य लोग उपस्थिति रहे ।

Breaking News

You cannot copy content of this page