संकल्प सेवा समिति ग्राम सीम (रियासी बमनगांव) तल्लादेश चंपावत द्वारा आयोजित पौराणिक स्थल “श्री रामचंद्र घाट” में आयोजित प्रथम गंगनान मेले का हुआ सफ़ल आयोजन।

खबर शेयर करें -

संकल्प सेवा समिति ग्राम सीम (रियासी बमनगांव) तल्लादेश चंपावत द्वारा आयोजित पौराणिक स्थल “श्री रामचंद्र घाट” में आयोजित प्रथम गंगनान मेले का हुआ सफ़ल आयोजन।

चम्पावत। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल ने सीम ग्राम में आयोजित होने वाले एक दिवसीय प्रथम गंगानान मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों को उत्तरायणी पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। सभी क्षेत्र वासियों को मुख्यमंत्री द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। जिसमें उन्होंने बताया कि मां रणकोची मंदिर के समीप बाढ़ सुरक्षा का कार्य 04 करोड़ 66 लाख की धनराशि से, भारत नेपाल सीमा चौकी, बॉर्डर आउट पोस्ट (श्रीकुंड, पूर्णागिर, चामीगढ़, खलढुंगा, चूका, सीम, खेत, आमडी, ब्यूरी) में 03 करोड़ 86 लाख की लागत से विद्युतिकरण का कार्य किया जा रहा हैं। टीजे रोड में 33 करोड़ की लागत से 690 मीटर पुल के निर्माण के साथ साथ आदर्श चंपावत की परिकल्पना में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ अनेक विकास कार्य किये जा रहे हैं। सभी क्षेत्रवासियों सहित आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप सिंह महर, पुजारी हरीश भट्ट , संकल्प सेवा अध्यक्ष नारायण सिंह रेंसवाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा तल्ला देश कैलाश बोरा, राजपाल चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page