शानदार पहल – वनाग्नि नियंत्रण व सुरक्षा हेतु अब वन महकमे द्वारा मोबाईल वैन के माध्यम से गांव गांव पहुंचकर ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक।
सूखीढांग (चम्पावत)। सोमवार को बूम वन क्षेत्र एवं दोगाड़ी वन क्षेत्र अन्तर्गत मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं एवं प्रभागीय वनाधिकारी चम्पावत के दिशा-निर्देशन में वनाग्नि नियंत्रण हेतु नवाचार पहल के रूप में मोबाईल वैन द्वारा गांव-गांव पहुंचकर क्षेत्र की जनता से सम्पर्क किया गया। इस क्रम में विभिन्न स्थानों- चल्थी, सिन्याड़ी, बृजनगर, सूखीढांग, श्यामलाताल, चौड़ाकोट, धूरा, मथियाबांज, बुड़म, सुकनी आदि में सार्वजनिक स्थलों एवं राजकीय इण्टर कॉलेज सूखीढांग में मोबाईल वैन के माध्यम से ग्रामीणजनों एवं विद्यार्थियों के मध्य वनाग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार किया गया। जिसमें माईक से सार्वजनिक अपील व पम्पलेट वितरण के माध्यम से लोगों को वनाग्नि एवं इसके पर्यावरण पर होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। लोगों से वनों की आग से सुरक्षा में वन विभाग को सहयोग देने के लिए अनुरोध किया गया।
इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी दोगाड़ी रमेश चन्द्र जोशी, वन दरोगा गिरीश चन्द्र जोशी, ऋषिपाल जोशी, प्रदीप चौहान, वन रक्षक लालमणी जोशी, रवि कुमार, जीवन, रेणु परगईं, ललित मोहन, चौकीदार होशियार सिंह के अलावा विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राऐं एवं क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे।