टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष रावत नें सीएम धामी को सौंपा मांगपत्र।

खबर शेयर करें -

टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर पूर्व पालिकाध्यक्ष रावत नें सीएम धामी को सौंपा मांगपत्र

टनकपुर (चम्पावत)। आवासीय पट्टों सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत नें टनकपुर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मांग पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंनें तमाम समस्याओं को सीएम धामी के समक्ष रखा।

उन्होंनें मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान अस्तित्व में आये टनकपुर को ब्रिटिश सरकार द्वारा 365 आवासीय पट्टे वितरित किए गए थे। जिन्हें “खाम” के पट्टे का दर्जा दिया गया था। लेकिन इसे विडंबना ही कहा जाएगा कि फ्री होल्ड न होनें के कारण आज भी इन पट्टों को संक्रमण का अधिकार प्राप्त नहीं है।

उन्होंनें सीएम धामी को बताया टनकपुर मुख्यतः खनन क्षेत्र के भारी वाहनों व नेपाल से सटा होने के कारण शारदा नदी के बॉर्डर से नगर के अंदर आने वाले असंख्य वाहनों के भार को नगर के अंदर महसूस करता है। जो माँ पूर्णागिरि मेले के दौरान कई तरह की असुविधा को बढ़ाता है साथ ही ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है । नगर के मुख्य बाजार से तहसील व न्यायालय के लिए पूर्व में रेलवे पटरी एवं बस स्टेशन के मध्य एक कच्चा मार्ग तहसील कार्यालय को जाता था जिससे न्यायालय के कार्य भी सुलभ हो पाते थे। उसे “शहीद विक्रांत मार्ग” कहा जाता था। वर्तमान में रेलवे द्वारा उस मार्ग को बंद कर दिया। जिस कारण एक ही मार्ग से तहसील व सिविल कोर्ट का आवागमन है। सिंगल मार्ग में ट्रेफिक अधिक होनें से वो भी अब संकरा प्रतीत हो रहा है। जिस कारण स्थानीय लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत नें टनकपुर नगर के 365 आवासीय पट्टों को फ्री होल्ड कर मालिकाना हक दिए जाने, नगर में ट्रेफिक लोड कम करने के लिए नेपाल मार्ग यानी ” शारदा बैराज” से “शारदा घाट” होते हुए एक मार्ग हनुमानगढ़ी और फायर ब्रिगेड के पीछे से ए.आर. टी. ओ. ऑफिस रोड से जोड़े जाने और सुगम और सुविधाजनक यातायात हेतु क्षेत्र के “शहीद विक्रांत’ के नाम से एक नया मार्ग बस स्टेशन के पश्चिम दिशा से और विस्तार कर बस स्टेशन की भूमि का अधिग्रहण कर सिविल न्यायालय/तहसील मार्ग पर निकाले जाने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है।

Breaking News

You cannot copy content of this page