नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर द्वारा आयोजित कराया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 187 मरीजों का किया गया निःशुल्क उपचार।
टनकपुर (चम्पावत)। नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा हॉलिस्टिका वेलनेस सेंटर में मंगलवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर 187 मरीजों की जांच की गई। शिविर में बरेली के प्रसिद्ध चिकित्सालय विनायक अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में विनायक अस्पताल बरेली की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मेघा सिंह तथा फिजिशियन दीपांकर यादव ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित इलाज हेतु परामर्श दिया, साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, नितिन गुप्ता, अंकुर टंडन, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, मौजूद रहे।











