रामलीला मंचन के दौरान टनकपुर के गांधी मैदान में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन, गांधी मैदान में दुकाने लगाये जाने पर भड़के व्यापारी।
टनकपुर (चम्पावत)। गुरूवार को व्यापार मण्डल नें अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदर्शन करने के उपरान्त एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें रामलीला मंचन के दौरान गांधी मैदान टनकपुर में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाये जाने की मांग की हैं। उन्होंनें कहा रामलीला के दौरान अत्यधिक भीड़ होनें पर ग्राउंड में लगी दुकाने मुसीबत का सबब बन सकती हैं। इस सम्बन्ध में व्यापारियों नें कोतवाली पहुँचकर प्रभारी निरीक्षक योगेश उपाध्याय से भी मुलाक़ात कर परिस्थितियों से रूबरू कराया।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल नें बताया नवयुवक रामलीला कमेटी द्वारा नगर के गांधी मैदान में शारदीय नवरात्र के दौरान रामलीला का मंचन कराया जाता हैं, लेकिन गत वर्षो से कमेटी द्वारा रामलीला के साथ ही गांधी मैदान में व्यवसायिक गतिविधियों की शुरुआत कर लगभग 30 दुकाने लगवानी शुरू कर दी हैं। जिस कारण मैदान का लगभग चालिस फीसदी हिस्सा दुकानों को देकर मोटी कमाई की जाती हैं, और बाकी हिस्से में रामलीला का मंचन व अन्य गतिविधियां की जाती हैं। जिस कारण अत्यधिक भीड़ के कारण जगह कम पड़ जाती हैं, जो कभी भी दुर्घटनाओं का सबब बन सकती हैं। उन्होंनें कहा जनहित को ध्यान में रखते हुए हमने रामलीला मंचन के दौरान गाँधी ग्राउंड में व्यवसायिक गतिविधियों पर रोक लगाये जाने की मांग की हैं।
इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष वैभव अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महामंत्री संजय पांडे, कोषाध्यक्ष गिरीश वर्मा के अलावा कैलाश चंद्र कलखुड़िया, मनीष खर्कवाल, मोहित गड़कोटी, सनी खर्कवाल, राजीव आर्या, संजय अग्रवाल, रोहित गड़कोटी, ऋषभ कुमार, सौरभ अग्रवाल, सुभाष कोहली, राजेश कुमार, रविश गड़कोटी, दीपक कुमार सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।