कूड़ा बना है दुर्घटनाओं का सबब – गौ वंशीयो की लड़ाई में बाल बाल बचे व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, कार हुई क्षतिग्रस्त।
टनकपुर (चम्पावत)। सुभाष चंद्र बोस बालक आवासीय छात्रावास के समीप गाय बैलो की लड़ाई में व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल बाल बाल बचे, हालांकि उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयीं। उन्होंनें नगर पालिका से आवारा गौवंशीयो के आतंक से निजात दिलाये जाने की मांग की हैं।
उन्होंनें बताया गुरूवार की शाम गौवंशीयो के हमले से उन्होंनें भागकर अपने आप को बमुश्किल बचाया हैं। लेकिन गाड़ी डेमेज हो गयीं। उन्होंनें बताया यह रोज का हीं मामला हो गया है। दो बार मेरी गाड़ी इसी तरह डैमेज हो चुकी है और एक बार मैं स्वयं चोटिल हो चुका हूं। लेकिन लगता हैं सम्बंधित विभाग किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रहे हैं।