गुलदार का हमला – बनबसा के जंगल में घास काटने गयीं महिला को गुलदार नें बनाया निवाला हुई दर्दनाक मौत, टनकपुर में किया जा रहा हैं पोस्टमार्टम।
बनबसा (चम्पावत)। बनबसा के धनुष पुल और मंझगांव के बीच पड़ने वाले जंगल में घास लेने गयीं महिला पर गुलदार नें हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयीं।बताते हैं गुलदार महिला को जंगल के भीतर घसीट कर लें गया, साथ गयीं महिलाओं नें इसकी सूचना दी। जब वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग जंगल पहुँचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थीं। महिला के शव का पंचनामा भरने के बाद शव टनकपुर भेजा गया जहाँ पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं।
बनबसा थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा नें बताया कि आज बुधवार की सुबह सूचना मिली कि एक महिला 45 वर्षीय बिरमा देवी पत्नी उदय चंद निवासी ग्राम देवीपुरा बनबसा जिला चम्पावत अपनी साथी महिलाओं के साथ जंगल घास लेने गयी, लेकिन जंगल से वापिस नहीं लौटी। उन्होंनें बताया जंगल में ढूंढ खोज करने पर महिला मृत अवस्था में मिली। जिसे रेस्क्यू कर चौकी लाकर पुलिस द्वारा पंचायत नामा भर कर शव पोस्टमार्टम के लिए टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय भेजा गया हैं।