मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल उत्थान समिति व कला मंच एवं मां पूर्णागिरी भूमिया मंदिर समिति द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
बनबसा (चम्पावत)। सोमवार को मां पूर्णागिरि कीर्तन मंडल उत्थान समिति व कला मंच एवं मां पूर्णागिरी भूमिया मंदिर समिति बमनपुरी के द्वारा भूमिया मंदिर बमनपुरी में आयोजित होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल रहे।
मंदिर समिति भूमिया मंदिर बमनपुरी के अध्यक्ष जीवन सिंह नेगी नें बताया होली मिलन समारोह में शामिल समस्त जनता जनार्दन का कीर्तिन मंडल एवं मंदिर समिति की ओर से आभार व्यक्त करते हुए होली की शुभकामनायें प्रेषित की गयीं।कार्यक्रम संयोजक भुवन भट्ट नें होली मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।