टनकपुर के एक होटल मे संदेहास्पद परिस्थितियों मे एक व्यक्ति की मौत, फांसी के फंदें से लटक कर मौत को गले लगाने की मिल रही हैं जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। नगर के एक होटल मे संदिग्ध परिस्थितियों मे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आ रहा हैं, बताया जा रहा हैं शुक्रवार की सुबह मृतक होटल के कमरे मे फंदे से लटका मिला। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात्रि टनकपुर स्थित एक होटल में ठहरे एक व्यक्ति विनोद कुमार पुत्र दिवानी राम (36) निवासी विषाड जनपद पिथौरागढ़ द्वारा गले में फंदा डालकर संदिग्ध परिस्थितियों में आत्म हत्या किये जाने की जानकारी सामने आ रही हैं। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उपजिला अस्पताल भिजवाया। बताते हैं मृतक बरेली में आईटीबीपी की तीसरी बटालियन में आरक्षी के पद पर तैनात था। जो अवकाश लेकर अपनी ससुराल चंपावत जा रहा था। गुरुवार की शाम वाहन न मिलने पर मृतक नगर के एक होटल मे रुका था।











