जनपद चम्पावत में ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संशाधन बढ़ाए जाने एवम किसानों की आय दोगुनी किए जाने हेतु विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास जारी।

खबर शेयर करें -

जनपद चम्पावत में ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संशाधन बढ़ाए जाने एवम किसानों की आय दोगुनी किए जाने हेतु विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास जारी

चम्पावत। जनपद चम्पावत में ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका के संशाधन बढ़ाए जाने एवम किसानों की आय दोगुनी किए जाने हेतु विभिन्न स्तर पर लगातार प्रयास जारी हैं । ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाए जाने में भेषज विभाग की भी अहम भूमिका है। जनपद स्तर पर जड़ी बूटी विकास हेतु भेषज विभाग द्वारा निरंतर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी इलाइची तथा तेजपात के पौधों का वितरण किसानों में किया जा रहा है। समन्वयक जिला भेषज संघ कमरेन्द्र यादव ने अवगत कराया कि उनके विभाग द्वारा जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बड़ी इलाइची तथा तेजपात के पौधे निशुल्क वितरित किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा जिले के ग्राम भुमटा भनोली गाँवों के किसानों को 6400 बड़ी इलाइची के पौध वितरित किए गये तथा ग्रामीणों को विभिन्न जड़ी बूटी के उत्पादन से होने वाले आर्थिक लाभ के बारे में भी जानकारी दी गई।

Breaking News

You cannot copy content of this page