ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा एवं खेतखेड़ा में किरोड़ा नाले से हो रहा है भू कटाव, गांव के बीच में प्रवेश कर रहा है नाला, ग्रामीणों को जान, माल और भू कटाव का बना हुआ है खतरा
टनकपुर (चम्पावत)। सोमवार को ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा के ग्रामीणों ने प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह बोहरा के नेतृत्व में एक ओर जहां जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आकाश जोशी को सौंपा, तो वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार को किरोड़ा नाले से हो रही तबाही की रोकथाम को लेकर सौंपा।
प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह बोहरा ने बताया ग्राम पंचायत थ्वाल खेड़ा में किरोड़ा नाला दोनों ओर से किसानो की कृषि योग्य भूमि का कटाव करते आ रहा है। उन्होंनें कहा विगत दिनों की बरसात से किरोड़ा नाले का सारा पानी गांव की ओर आने लगा है। जो अधिक बरसात होने पर गांव के मध्य से गुजर सकता है, जिससे ग्राम वासियों की जमीन व जान माल का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा ग्राम सभा थ्वालखेड़ा के ऊपर से आने वाले किरोड़ा नाले से वन क्षेत्र व गांव की आबादी वाले क्षेत्र में हो रहे भू कटाव को रोके जाने हेतु शासन स्तर से अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मुख्यमंत्री से मांग की है। उन्होंने कहा किरोड़ा नाले के अलावा शारदा नदी का पानी खेतखेड़ा गांव की जमीन का बेतरतीब कटाव कर रहा है। उन्होंने दोनों ही गांव के अस्तित्व को बचाने के लिए सरकार से उचित कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
इस दौरान ग्राम प्रधान दीपा बोहरा, प्रधान प्रतिनिधि सुंदर सिंह बोहरा के अलावा हेमापांडे, रेखा जोशी, माया, विमला भट्ट, सीमा देवी, लीलावती, संगीता, जानकी, जगदीश थ्वाल, गणेश सिंह, कैलाश चंद्र जोशी, मोहन चंद, नारायण चंद, राजीव बेलवाल, चतुर सिंह, दीपक बेलवाल, पूरन सिंह, हीरा सिंह बोहरा, भोला दत्त शर्मा, दल बहादुर, निर्मल थ्वाल, हिमांशु जोशी, राहुल जोशी, राजू मेहरा, पवन जोशी, राहुल के अलावा सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।