एक्शन मे वन विभाग – शारदा रेंज के ककराली गेट में ताबड़तोड़ वाहनों की चेकिंग से मचा हड़कंप, एक ट्रक अवैध पौपलर प्रजाति की लकड़ी बरामद।

खबर शेयर करें -

एक्शन मे वन विभाग – शारदा रेंज के ककराली गेट में ताबड़तोड़ वाहनों की चेकिंग से मचा हड़कंप, एक ट्रक अवैध पौपलर प्रजाति की लकड़ी बरामद।
टनकपुर (चम्पावत)। शारदा रेंज अंतर्गत वन विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। प्रभागीय वनाधिकारी, हल्द्वानी वन प्रभाग एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी शारदा उप प्रभाग के निर्देशन में शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में वनकर्मियों द्वारा टनकपुर- चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ककराली गेट में वाहनों की सघन चैकिंग की गयी। चैकिंग के दौरान वाहन कैंन्टर संख्या- यू0के0-03 सी0ए0/0671 जो चम्पावत की तरफ से टनकपुर को आ रहा था, को जांच हेतु रोका गया। वाहन में भारी मात्रा में पौपलर प्रजाति का प्रकाष्ठ लोड था। प्रकाष्ठ के वैध अभिलेख मांगे जाने पर वाहन चालक द्वारा चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय, चम्पावत का मोहर सहित हस्ताक्षरित कागज प्रस्तुत किया गया। जिसमें पौपलर लकडी को चम्पावत चिकित्सालय से काट कर बिलासपुर उत्तर प्रदेश तक ले जाने की अनुमति दी गयी थी। प्रथमदृष्टया अभिलेखों पर संदेह होने पर जांच के दौरान उक्त अभिलेख कूटरचित पाया गया। वन विभाग द्वारा ट्रक को मय बरामद 88 नग/5.7015 घनमीटर पौपलर प्रकाष्ठ सहित कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने इस अभियान के बाद सभी टीमों को अलर्ट मोड़ पर रखा है। शारदा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि जब्त माल के कहॉ से/किसकी शह पर आया है, की पड़ताल की जा रही है, तथा दोषियों के विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा दोषियों को किसी भी दशा मे बख्शा नहीं जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Breaking News

You cannot copy content of this page