हादसा – बस्तिया में गैस सिलेंडर लीक होनें से लगी आग में मां बेटे झुलसे, प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर।
टनकपुर (चम्पावत)। टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक ग्राम पंचायत बस्तिया में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस घटना में मां बेटे झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए टनकपुर के उप जिला चिकित्सालय लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय मंजू देवी पत्नी जोगा राम गुरुवार की शाम लगभग चार बजे रसोई में चाय बना रही थी। जैसे ही उसने सिलेंडर चालू किया गैस लीक होने से सिलिंडर में आग भड़क गई। आग की चपेट में आने से मंजू देवी बुरी तरह झुलस गई। आग बुझाने आया उसका 18 वर्षीय बेटा रोहित भी झुलस गया। मां बेटे की चीख पुकार सुनकर स्वजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने बमुश्किल गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया। मां, बेटे को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां दोनों का उपचार चल किया गया । डाक्टर जितेंद्र जोशी ने बताया कि मंजू देवी 70 प्रतिशत तक झुलस गई है। जबकि उसके बेटे का एक हाथ जल गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। अलबत्ता उनकी गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया।