बनबसा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्यवाही मे भारत नेपाल सीमा पर 422100/- भारतीय करेंसी व लाखो रुपये की ज्वैलरी बरामद ।
बनबसा (चम्पावत)। चम्पावत जिले के बनबसा से लगी भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 422100/- भारतीय करेंसी व लाखो रुपये की ज्वैलरी बरामद की हैं, जिसके बारे मे पुलिस द्वारा जांच की जा रही हैं। बनबसा पुलिस के मुताबिक पुलिस कप्तान अजय गणपति के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण मे आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध मादक पदार्थ, संदिग्ध वस्तु, व्यक्तियो की चैकिंग के दौरान यह कामयाबी मिली हैं। जिसके तहत पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने रविवार कों सदिग्ध सामान व भारतीय करेंसी बरामद की हैं। संयुक्त टीम ने लाखो रूपये मूल्य के आभूषणो के अलावा 4,22100 की नगदी बरामद की हैं। इस मामले की जांच की जा रही हैं।
पुलिस टीम मे सुरेन्द्र सिह कोरंगा थानाध्यक्ष बनबसा, उ0नि0 अरविन्द गुप्ता प्रभारी चौकी शारदा बैराज बनबसा, हे0का पूरन आर्या, हे0का0 विजय सिह राणा एसएसबी से AC जसोबंता सेनापति, ASI जयपाल, कानि0 अशोक कुमार और महिला कानि0 संध्या कुमारी मौजूद रहे।