मुख्यमंत्री के मॉडल जिले में घर-घर, गांव गांव, शहर व कस्बों में जलाई जा रही है योग की अलख,जीवन में सकारात्मक सोच ,कार्य क्षमता में वृद्धि ,तनाव से मुक्ति एवं मन को आनंदित करने का सशक्त माध्यम है योग -एसपी अजय गणपति।
चंपावत। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के मॉडल जिले में योग को घर-घर, गांव गांव, नगर व कस्बों में पहुंचा कर हमारे महान ऋषि मुनियों की विधा से रूबरू करा कर लोगों में नव चेतना का जागरण करते आ रहे हैं। पिछले 10 दिनों से शुरू की गई इस मुहिम में लोग जुड़ते जा रहे हैं। आज सुबह पुलिस लाइन में, पुलिस व फायर ब्रिगेड के अधिकारियों तथा जवानों को सामूहिक रूप से योग व प्राणायाम कराया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एसपी अजय गणपति ने कहा योग ऐसी विधा है जो हमारी आत्मा को परमात्मा से जोड़कर हमें मन मस्तिष्क से ऐसे तरंगित कर देती है जिससे हमारे मन में सकारात्मक ऊर्जा का ऐसा प्रभाव होने लगता है कि हमारी कार्य करने की क्षमता बढ़ने, प्रवृत्ति व मनोवृत्ति बदलने के साथ में में सकारात्मक ऊर्जा फूट पड़ती हैं ।
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद सिंह, जिला नोडल अधिकारी डॉ पीएस बसेडा ,राष्ट्रीय आयुष मिशन के डॉ सुधाकर गंगवार, योग अनुदेशक विजय देवपा , सुशील चंद्र कॉलोनी, प्रकाश नेगी, एवं सोनिया आर्या द्वारा ऐसी विधाओं को बताया जा रहा है, जिससे व्यक्तियों को बगैर दवा खाए उन्हें आरोग्य मिल रहा है। डॉ आनंद सिंह का कहना है कि योग ऐसी प्राकृतिक विधा है जिसके सानिध्य में आने पर व्यक्ति में ऐसा परिवर्तन आने लगता है कि उसके आचार, विचार और संस्कार ही बदल जाते हैं। विभाग द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के लिए लोगों को वृहद स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि लोगों पर इसका व्यापक प्रभाव पढ़ने से वे इसके फायदे से अवगत हो रहे हैं। पुलिस लाइन में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा ,आरआई भगवत सिंह, आदि ने भी जवानों के साथ योग किया।