संवेदनशील मामले में पुलिस की तत्परता – मामला दर्ज होनें के 48 घंटे के भीतर टनकपुर पुलिस नें नाबालिग को सकुशल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

खबर शेयर करें -

संवेदनशील मामले में पुलिस की तत्परता – मामला दर्ज होनें के 48 घंटे के भीतर टनकपुर पुलिस नें नाबालिग को सकुशल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार।

टनकपुर (चम्पावत)। कोतवाली पुलिस को नाबालिग गुमशुदा प्रकरण में बड़ी कामयाबी मिली हैं। मामला दर्ज होनें के 48 घंटो के भीतर पुलिस नें दोनों को सकुशल बरामद कर आरोपी को वैधानिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया। दो सम्प्रदायों के बीच का मामला होनें के बावजूद टनकपुर पुलिस नें तत्परता और सूझ बूझ से नाबालिग को सकुशल बरामद और आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पटाक्षेप कर दिया।

उल्लेखनीय हैं कि 21 मार्च को टनकपुर केे वार्ड संख्या 04 निवासी एक परिवार ने टनकपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी नाबालिग पोती घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जिस पर पुलिस ने 140(3) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर लिया था। मामला नाबालिग से सम्बन्धित होने के चलते पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा नाबालिग को जल्द बरामद करने के आदेश दिए गए, जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया।

इस दौरान पुलिस को नाबालिग के हरिद्वार जनपद में होने की जानकारी मिली। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी 20 वर्षीय हाशिम पुत्र अनीश अहमद निवासी वार्ड नं 04 टनकपुर के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया।

प्रारंभिक जांच में तथ्यों के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध धारा 137(2), 87,65 बीएनएस 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि करने के पश्चात अदालत में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक हिमानी गहतोड़ी, अपर उपनिरीक्षक रवि चंद्र जोशी, हे० का० विनोद यादव, महिला का० ममता गोस्वामी शामिल रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page