भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 02 अलग-अलग मामलो में शारदा बैराज, बनबसा तथा शारदा बैराज, टनकपुर के पास निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जा रहें 05 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही।

खबर शेयर करें -

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 02 अलग-अलग मामलो में शारदा बैराज, बनबसा तथा शारदा बैराज, टनकपुर के पास निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि ले जा रहें 05 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही

चम्पावत। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि 5,25,500/रू0 का आवागमन करने पर धनराशि की गई जब्त

जनपद चंपावत पुलिस की चौकी शारदा बैराज, बनबसा पर सख्त कार्यवाही से बचने के लिए शारदा बैराज, टनकपुर के रास्ते नेपाल को 03 लाख की धनराशि ले जा रहा व्यक्ति चंपावत पुलिस की सतर्क कार्यवाही से बच नहीं सका।

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चंपावत द्वारा भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले थाना क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तस्करी तथा निर्धारित सीमा से अधिक की धनराशि का आवागमन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

इस सम्बन्ध में जनपद चंपावत के चौकी शारदा बैराज, बनबसा तथा शारदा बैराज टनकपुर में 02 अलग-अलग मामलों में 05 व्यक्तियों से 05,25,500/₹ की धनराशि जब्त की गई। जिसमें –

(01) चौकी शारदा बैराज बनबसा

चौकी शारदा बैराज, थाना बनबसा क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0श्री ललित पाण्डेय, चौकी प्रभारी, शारदा बैराज, बनबसा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 04 व्यक्तियो के कब्जे से 2,25,500/रु0 की नगद धनराशि बरामद की गई।

01 -राकेश कुमार पुत्र रमेश सिंह निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से रुपया -96000 /-बरामद।

02 -अतीक अहमद पुत्र तौफीक अहमद निवासी जयपुर उधम सिंह से 50000/- रुपया बरामद।

03 -खालिद पुत्र रफत अली निवासी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से 50000/- धनराशि बरामद

04 -सूरज गुप्ता पुत्र ओमकार गुप्ता निवासी पुरनपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश से 29500/ भारतीय रुपया बरामद।

पुलिस टीम-

1-SI ललित पांडेय प्रभारी चौकी शारदा बैराज।2

-ASI विनोद सिंह चौहान

3-ASI रविजोशी

4-हेड कांस्टेबल संजय शर्मा

5-हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह

6-कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह

7-कांस्टेबल बलवंत सिंह

8-कांस्टेबल गोपाल कोहली

(02) थाना टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ उप निरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शारदा बैराज टनकपुर से रोहित कश्यप पुत्र वीरपाल, निवासी वार्ड नंबर 3, रेलवे स्टेशन के पास, कोतवाली टनकपुर, जनपद चंपावत से रुपया-3,00,000/ रू0 की नगद धनराशि के साथ पकड़ा गया।

उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया की जनपद चंपावत पुलिस की चौकी शारदा बैराज, बनबसा पर सख्त कार्यवाही से बचने तथा उक्त धनराशि को नेपाल राष्ट्र को ले जाने हेतु शारदा बैराज टनकपुर के रास्ते जा रहा था।

पुलिस टीम

01- प्रभारी निरीक्षक श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय

02-SSI सुरेंद्र सिंह कोरंगा

03- SI ओम प्रकाश

04-कानि0 5 नासिर

05-कानि 109 शाकिर अली।

उक्त दोनों मामलों में बरामदा धनराशि के संदर्भ में पूछताछ में उक्त व्यक्तियो द्वारा कोई भी संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं कर पाए और ना ही उनके द्वारा कोई वैध प्रपत्र प्रस्तुत किये गये । उक्त बरामदा धनराशी को नियमानुसार भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित कस्टम कार्यालय बनबसा के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।  नियमानुसार भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल 25000 रु0/व्यक्ति की धनराशि पारगमन हेतु अनुमन्य है।

Breaking News

You cannot copy content of this page