टनकपुर के वार्ड नं 04 में सभासद प्रत्याशियों नें दिखाया दमखम, वकील अंसारी और दीपक सक्सेना नें किया शक्ति प्रदर्शन।
टनकपुर (चम्पावत)। मंगलवार की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हों गया है। उससे पहले चेयरमेन और सभासदो के सभी प्रत्याशियों नें अपनी ताकत का अहसास कराया। वहीं नगर के वार्ड नं 04 में सभासद पद पर वकील अंसारी और दीपक सक्सेना के बीच कड़ा मुकाबला होनें की सम्भावना जताई जा रहीं है, हालाँकि वार्ड में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्त होनें से पहले जहाँ सभासद प्रत्याशी वकील अंसारी नें सैकड़ो की भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन किया तो वहीं दीपक उर्फ नंदू नें भी अपनी ताकत का अहसास कराया। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होनें की सम्भावना जताई जा रहीं है।