एसएसबी के महानिरीक्षक अमित कुमार सीमांत मुख्यालय SSB रानीखेत नें 57 वाहिनी के सीमा चौकी बूम एवं बनबसा का किया निरीक्षण।

खबर शेयर करें -

एसएसबी के महानिरीक्षक अमित कुमार सीमांत मुख्यालय SSB रानीखेत नें 57 वाहिनी के सीमा चौकी बूम एवं बनबसा का किया निरीक्षण।

बनबसा (चम्पावत)। अमित कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, रानीखेत दिनांक 06 मार्च को 57 वाहिनी के समवाय बूम में पधारे। इस दौरान वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल उपस्थित रहे तथा परिसर का भ्रमण कराया साथ ही साथ वाहिनी/समवाय के कार्य शैली से अवगत कराया।

अमित कुमार, महानिरीक्षक ने समवाय बूम के कार्यक्षेत्र का दौरा किया, साथ ही, सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी द्वारा संचालित नियमित अभियानों और नागरिक कल्याण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्थानीय नागरिकों के साथ किए जा रहे समन्वय और विकासात्मक गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए इन कार्यक्रमों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

अमित कुमार, महानिरीक्षक ने जवानों को निर्देश दिये कि सीमावर्ती क्षेत्र में मित्रवत व्यवहार के साथ ही अपराधियों और तस्करों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने हाल ही में एसएसबी द्वारा तस्करी गतिविधियों पर नकेल कसने और प्रतिबंधित सामग्रियों की जब्ती में मिली सफलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने जवानों को निर्देश दिये कि भविष्य में विशेष उपकरण का इस्तेमाल करे, तथा इसी उत्साह और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

अमित कुमार, महानिरीक्षक समवाय बूम के उपरांत सीमा चौकी बनबसा पहुचे जहा उन्होंने नेपाल APF के अधिकारियो के साथ बैठक की तथा वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के मद्देनज़र उठाये जा रहे कदमो पर चर्चा की। उन्होंनें

सीमा चौकी बनबसा के कर्मियों से वार्ता की एवं उनकी समस्याओं को सुना और आवश्यक समाधान के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अनिल कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक, क्षेत्रक मुख्यालय, पीलीभीत, मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी एवं जसवंता सेनापती, सहायक कमांडेंट, 57 वाहिनी मौजूद रहे।

Breaking News

You cannot copy content of this page