बड़ी कार्यवाही – भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा के बनबसा मे एसएसबी ने 11 लाख की भारतीय करेंसी के साथ एक नेपाली नागरिक को पकड़ा, वैधानिक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग के किया सुपुर्द।
बनबसा (चम्पावत)। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया हैं। एसएसबी की टीम ने सीमा क्षेत्र मे भारतीय मुद्रा के साथ नेपाली नागरिक को दबोचने मे कामयाबी हासिल की। 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनोहर लाल के नेतृत्व में सीमा पर तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसएसबी के सतर्क जवानों ने एक नेपाली नागरिक 49 वर्षीय हरी बहादुर पुत्र डाल बहादुर निवासी ग्राम बजांग, जिला कलाली धनगढ़ी नेपाल के कब्जे से ग्यारह लाख रुपये की भारतीय मुद्रा बरामद की हैं । बताते हैं इतनी बड़ी धनराशि को लेकर अभियुक्त भारत से नेपाल को जा रहा था जिसे बनबसा एसएसबी चेक पोस्ट पर दबोचा गया। प्रारंभिक पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने बताया कि वह दिल्ली के कप्सेरा बॉर्डर क्षेत्र में चिकन की दुकान चलाता है। जब उससे इतनी बड़ी राशि से संबंधित वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, तो वह कोई भी संतोषजनक दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर एसएसबी द्वारा भारतीय मुद्रा जब्त कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे सीज़र मेमो के साथ बनबसा कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई ने एक बार फिर एसएसबी की सीमा पर मुस्तैदी को सिद्ध किया हैं। इस अभियान में निरीक्षक लाल चंद के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक जयपाल, आरक्षी प्रियंका कुमारी, मुकेश कुमार, नेहा सहित अन्य जवान मौजूद रहे।