टनकपुर के नई बस्ती में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर लगाया गया विधिक साक्षरता शिविर, स्थानीय लोगों को दी गयीं विभिन्न विधिक जानकारी।
टनकपुर (चम्पावत)। रविवार को नई बस्ती,टनकपुर मे निर्धन वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगो के मध्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर अधिकार मित्रों नें संयुक्त रूप से साक्षरता एवं विधिक जागरूकता का शिविर लगाकर लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंनें स्थानीय लोगो को बाल श्रम, नशे की रोकथाम हेतु प्रयास, महिलाओ को भरण पोषण के अधिकार, महिला उत्पीड़न, ट्रेफिक नियमों के पालन करने, वन्यजीव से दुर्घटना होने पर मिलने वाले मुवावजे के बारे मे जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंनें घर घर जाकर विधिक जानकारी से संबंधित पुस्तको का वितरण किया।
इस दौरान पीएलबी बिजेंद्र अग्रवाल और पीएलबी किरन गहतोड़ी मौजूद रहीं।